अंडर 14 स्कुली जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 गेंदों पर 6 विकिट लेकर अनुठा रिकॉर्ड बनाने वाले सरदार नगर के इशु माली बने मैन ऑफ द मैच
- बनेड़ा
68 वी जिलास्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन अनुठा रिकॉर्ड देखनें को मिला।
अधिक जानकारी देते हुए बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक घिसू लाल माली ने बताया की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपूरा (कोटड़ी ) मे आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय अंडर 14 मे क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में स्थानीय विधालय के कक्षा 8 के छात्र इशू माली पिता मुकेश माली ( शारीरिक शिक्षक ) ने अपने प्रथम ओवर की 6 गेंदों पर 6 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई ।
गौरतलब है कि बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर ने पहले बेटिंग करते हुए 4 ओवर मे 80 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट डेज स्कूल रायला मात्र 12 रन पे आल आउट हो गई और बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर ने 68 रन से मैच जीता इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच इशू माली रहे। प्रतिभाशाली बाल क्रिकेटर सरदार नगर में संचालित स्वास्तिक क्रिकेट अकेडमी में रेगुलर प्रेक्टिस भी करता हे ,अकेडमी से इशु जैसे अनेकों प्रतिभाओं ने अपना रंग मैदान में जमाया हैं ।