SportsShort News

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय टेनिस महासंघ टूर्नामेंट 19 से 23 फरवरी 2024 तक बड़ौदा में आयोजित हुई

राजेन्द्र सिंह एकल और युगल दोनों में बने चैंपियन 

हनुमान सिह राव, रिपोर्टर 

ठाकुर राजेंद्र सिंह खुडाला ने एकल और युगल दोनों चैंपियनशिप जीतीं जो एक दुर्लभ और बड़ी उपलब्धि है. यह खुडालावासियों के लिए गौरव की बात है और उन्होने युवा पीढ़ी को यह संदेश दिया आप में अगर कुछ कर गुज़रने कहा जुनून हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है.

इस अवसर पर ठाकुर राजेंद्र सिंह खुडाला को बधाई देने वालों में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत,सुमेर सिंह मेड़तिया,अमित मेहता,देवेंद्र सिद्दावत,मोहम्मद आसिफ़ सैंडव्हीच,बंसी लाल मालवीय,जसवंत सिंह देवडा,भरत त्रिवेदी,पारस सोमपुरा, अविनाश अग्रवाल आदि लोगो ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है.

यह भी पढ़े  –  संत शिरोमणि रविदास | Saint Shiromani Ravidas

सुमेरपुर शहर में बिना स्वीकृति निर्माण कार्य जारी, नगरपालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं

एक दिवसीय जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का शुभारंभ

Back to top button