अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025: सहकार से समृद्धि अभियान पूरे वर्ष चलेगा

जयपुर, 31 जनवरी – अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सहकारी संस्थाओं की सकारात्मक छवि निर्माण पर जोर दिया जाएगा, जिससे किसानों और सहकारी संस्थाओं को अधिक लाभ मिले।
नेहरू सहकार भवन में आयोजित आमुखीकरण कार्यक्रम में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने कहा कि अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए राज्य, जिला और ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया जा चुका है। फरवरी के पहले सप्ताह में जिला स्तरीय समितियों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार किया जाएगा और शीघ्र ही क्रियान्वयन शुरू होगा।
कार्यक्रमों की रूपरेखा और प्राथमिकताएं
- प्रत्येक जिले में स्थानीय अवसरों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
- मासिक रूप से एक बड़ी गतिविधि और पाक्षिक रूप से अन्य सहकारी कार्यक्रम होंगे।
- जागरूकता के लिए प्रभात फेरी, रथ यात्रा, प्रदर्शनी, वृक्षारोपण एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
- महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
- राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर साप्ताहिक रिपोर्ट अपडेट करने के निर्देश दिए गए।
सहकार से समृद्धि अभियान को मिलेगा विस्तार
‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में वर्षभर चलाने की योजना है। राष्ट्रीय स्तर पर बीज, जैविक खेती और निर्यात से जुड़ी सहकारी समितियों की सदस्यता राज्य की समितियों को दिलाने पर जोर दिया जाएगा। सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) को सुचारू रूप से संचालित करने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की प्राथमिकता तय की गई है।
ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर
राजस्व विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों को सहकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में—
ग्राम सेवा सहकारी समितियों (GSS) के गठन हेतु सर्वेक्षण
नए सदस्यों का नामांकन
- नैफेड और एनसीसीएफ पोर्टल पर कृषकों का पंजीकरण
- ‘म्हारो खातो, म्हारो बैंक’ कार्यक्रम के तहत नए बैंक खाते खोलना
- डेयरी एवं CSC सेवाओं से जुड़ी जानकारी देना शामिल होगा।
समाप्ति की ओर निष्क्रिय समितियां
राजपाल ने निर्देश दिए कि अवसायनाधीन और निष्क्रिय सहकारी समितियों का अवसान 30 जून 2025 तक भारत सरकार की एसओपी के अनुरूप पूरा किया जाए।
इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक संजय पाठक, राज्य भूमि विकास बैंक के प्रबंध संचालक जितेन्द्र प्रसाद, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मानव संसाधन विकास) भोमाराम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) संदीप खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संभाग और जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।