Newsस्थानीय खबर

अखिल भारतीय जणवा चौधरी समाज का दीपावली सम्मेलन समारोह हुआ आयोजित, हजारों की संख्या में पहुंचे समाज बंधु

अखिल भारतीय जणवा चौधरी समाज हिंगलाज ट्रस्ट अध्यक्ष चंपालाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित कार्यक्रम में राजनीति क्षेत्र में जणवा समाज की भूमिका को लेकर चर्चा की गई साथ ही समाज मे शिक्षा को बडावा देने को लेकर भी विस्तार से चर्चा समाज बंधुओ ने इस दौरान बालिकाओं में शिक्षा को लेकर अधिक से अधिक बढ़ोतरी कैसे हो इसको लेकर महिलाओं को आगे आने की की अपील।

बाली के निकटवर्ती ग्राम दातीवाडा के हिंगलाज माता मन्दिर प्रांगण में हिंगलाज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प हार पहनाकर अखिल भारतीय जणवा चौधरी समाज के धर्म गुरु महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महन्त संतोषदास उर्फ छोटाराम महाराज के सानिध्य मे रविवार को 42, 22 गांव जणवा चौधरी समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।

अखिल भारतीय जणवा चौधरी समाज का दीपावली सम्मेलन समारोह हुआ आयोजित, हजारों की संख्या में पहुंचे समाज बंधु

धर्म गुरु ने समाज बंधुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे एकता रखना ही सबसे बडा महत्वपूर्ण कार्य है मे सभी समाज बंधुओ से अपील करता हुआ कि समाज कि ऐकता मे ही समाज का धर्म होता है। इस दौरान भारी संख्या जणवा चौधरी समाज के लोग मौजूद रहै।अखिल भारतीय जणवा चौधरी समाज के दीपावली सम्मेलन समारोह में समाज बंधु

One Comment

  1. I keep listening to the news bulletin talk about receiving free online grant applications so I have been looking around for the finest site to get one. Could you tell me please, where could i find some?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button