News

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य भंवरलाल जांगिड़ दिल्ली का परिचय।

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call


पाली – अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य भंवरलाल जांगिड़ का जन्म 16 अगस्त 1955 को राजस्थान के नागौर जिला अन्तर्गत डेगाना तहसील के एक छोटे से गांव ओरियाना में सिलग शासन शिरोमणि
राधा किशन जी जांगिड़ के घर माता नोरतीदेवी की कोख से हुआ।

आप प्राथमिक शिक्षा पांचवीं तक अपने गांव में पढ़ाई कर सके, आगे परिवारिक परिस्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई से वंचित रहे । आप सन 1974 में 11/33, दक्षिण पुरी नई दिल्ली आये और जीवनयापन के लिए परम्परागत लकड़ी का काम शुरू करने लगे । अपनी लगन परिश्रम शालीनता और व्यवहार कुशलता की बदोलत इस दोरान आप महासभा की गतिविधियो से परिचित होने के बाद स्वेच्छा से इसकी पत्रिका रहित साधारण सदस्यता ग्रहण की जिसका सदस्यता क्रमांक WP- 694 है।

WhatsApp Image 2025 10 17 at 11.24.47

बचपन से ही आपकी रूचि धार्मिक प्रवृत्ति की और रही है आप बचपन से गीताप्रेस की पुस्तकें पढ़ते रहे जिसमें स्वामी रामसुखदास जी महाराज की पुस्तकों की और झुकाव बढ़ा। फलस्वरूप आपमें धार्मिक प्रवृत्ति जागरूक हुई और झुकाव आध्यात्मिकता की और बढ़ा। 55 वर्ष तक परम्परागत काम करने के बाद अब वृद्धावस्था में आध्यात्मिकता और समाज सेवा की और कदम बढ़ा रहे हैं।

वर्तमान में आप विश्वकर्मा मंदिर संगम विहार नई दिल्ली के प्रधान,
अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण
महासभा दिल्ली के उप प्रधान और श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली गंगादीन की कार्यकारिणी में सदस्य आदि के पदो पर कुशलता कार्यरत है। साथ ही स्वामी रामसुखदास जी महाराज के जनहितकारी उपदेशों का प्रचार प्रसार करके पूण्य अर्जन कर रहे हैं।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यपाल जी वत्स ने आपके इन्हीं गुणों और योग्यता को देखकर आध्यात्मिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का सदस्य (अंतरंग सभासद) नियुक्त कर इस प्रकोष्ठ का महत्व बढ़ाया है। आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की और से आपके स्वास्थ्य एवं दिर्घायु की मंगलकामनाएं ।

घेवरचंद आर्य पाली
प्रवक्ता आध्यात्मिक प्रकोष्ठ

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button