Articleराजस्थान

अखिल भारतीय सत्यार्थ प्रकाश स्वाध्याय प्रतियोगिता 2025 में प्रवेश आरम्भ

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली।  आर्य समाज सोशल मीडिया से मिली जानकारी अनुसार आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश द्वारा सत्यार्थ प्रकाश लेखन के 150 वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमर याज्ञिक महाशय धर्मपाल जी की 26 वी स्मृति में अखिल भारतीय सत्यार्थ प्रकाश स्वाध्याय प्रतियोगिता 2025 में नवीन प्रवेश प्रारम्भ हो गये है। जिसमें भाग लेने वाला कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे परीक्षा देकर बौद्धिक ज्ञान अर्जन और पुरस्कार दोनों प्राप्त कर सकेगा।

यह एक ऐसी अनमोल पुस्तक है जिसने लाखों नास्तिकों, वामपंथी, विधर्मी, पादरी, मोलवी, पंडे पुजारी आदि का जीवन बदलकर सच्चा आस्तिक ईश्वर भक्त वैदिक धर्मी बनाने की सामर्थ्य रखती है ।

बताया जाता है की प्रतियोगिता में भाग लेने वालो को 151 पुरस्कार दिए जायेंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार एक कार, द्वितीय दो मोटर साईकिल, तृतीय तीन लैपटॉप, चतुर्थ चार वॉशिंग मशीन, पंचम पांच एल.ई.डी. टीवी, छठा दस मिक्सी, सप्तम पच्चीस प्रेशर कुकर, अष्टम एक सौ एक टेबिल लेम्प केन्द्र टॉप तीन सौ एक आकर्षक उपहार सहित करीब एक हजार के लगभग प्रोत्साहन पुरस्कार उपहार दिये जायेंगे।

 

आर्य गुरुकुल वृंदावन महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का नाम अमर याज्ञिक महाशय धर्मपाल स्मृति 26 वीं अखिल भारतीय सत्यार्थ प्रकाश स्वाध्याय प्रतियोगिता 2025 है। इसकी परीक्षा के लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है अपने घर बैठकर ही परीक्षा देनी है। परीक्षा में भाग लेने वालो को 150 रूपये सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक और प्रश्नपत्र के लिए जमा कराने होंगे। केद्र से स्वाध्याय के लिए सत्यार्थ प्रकाश और उत्तर पुस्तिका लिफाफा सहित भेजी जायेगी। परीक्षा में कोई बालक-बालिका, वृद्ध वृद्धा, अध्यापक अध्यापिका, स्त्री-पुरूष इस में भाग ले सकता है जो सातवीं कक्षा पास हो। लेकिन गुरूकुलों के आचार्यों विद्वान तथा दल के उच्व अधिकारियों का इसमें भाग लेना वर्जित रहेगा।

 

आर्य समाज पाली प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि प्रतिभागी “सत्यार्थ प्रकाश” ग्रंथ को एक बार पूरा पढ़़कर अपने घर में ही बैठकर उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के उत्तर देने है। प्रश्न पत्र के अनेक सैट बनाये गये हैं। प्रश्नों की संख्या 150 होगी सभी प्रश्नों के उत्तर देने हैं. सभी के अंक समान हैं। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। पाठ्यक्रम सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ की भूमिका से लेकर स्वमन्तव्यामन्तव्य प्रकाश पर्यन्त होगा।

 

आर्य ने बताया कि उत्तर पुस्तिका के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है । इसके बाद प्राप्त होने वाली उत्तर पुस्तिका सीट स्वीकृत नहीं होंगी। उत्तर पुस्तिका को स्वच्छ एवं साफ भरें। किसी भी प्रकार की कांट-छांट, डिलीटर, कच्ची पेंसिल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है। सारी प्रविष्टियां जैसे अनुक्रमांक, पेपर कोड, फोन नं., स्थाई पता, अपना नाम, पिता का नाम काले या नीले बाल पेन से सावधानी पूर्वक भरें। ध्यान रखे काट-पीट की हुई उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं होगा।

 

परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका सीट भरकर उसके साथ फार्म का ऊपर वाला भाग उसे स्वयं अटेस्ट करके लिफाफे में रखकर जहां से फार्म प्राप्त किया है उस स्थान पर 10 अगस्त 2025 से पहले अवश्य जमा कराना है अथवा गुरूकुल वि. विद्यालय वृंदावन (मथुरा) 281121 के पते पर कोरियर, पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं। यदि किसी प्रतिभागी ने आर्य वीर दल/आर्य वीरांगना दल का कोई पूर्ण कालिक सत्र किया है तो उसके प्रमाण पत्र की छाया प्रति लिफाफा में रखने पर मेरिट में 2 अंक जोड़ दिये जायेंगे। ध्यान रहे कि लिफाफा में रखने वाले उत्तर पुस्तिका फार्म आदि में आलपिन, स्टेपनर का प्रयोग पूर्णत वर्जित है। पूरी परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं का 151 बड़े पुरस्कारों के लिए पुरस्कार चयन कार्यक्रम 30 नवम्बर 2025 के अंतिम रविवार को अनेक प्रशासनिक अधिकारियों, साधु-संतों एवं राजनेताओं के सानिध्य में वेद मंदिर मसानी चौराहा, कच्ची सड़क, मथुरा उ.प्र. में चयन होगा। पुरस्कार वितरण की सूचना आपके केन्द्रों पर लकी ड्रॉ के 20 दिन बाद दे दी जायेगी।

फार्म प्राप्ति का स्थान कार्यालय- गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृन्दावन (मथुरा) Mob. 7982998135, 8273383253, 9761625523, 9412397906

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button