भीलवाड़ा न्यूज

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न

मुखर्जी उद्यान में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

भीलवाड़ा। रविवार को अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की जिला बैठक मुखर्जी उद्यान में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल धाकड़, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक एकलिंग सालवी, दुर्गा शंकर सुथार, और जमना लाल जाट के सानिध्य में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी

जिला संरक्षक: घीसूलाल चौधरी
सभाध्यक्ष: गिरधारी लाल गुर्जर
जिलाध्यक्ष: लादू लाल तेली (सरदार नगर)
जिला उपाध्यक्ष: रमेश बसीटा
मुख्य जिला महामंत्री: सुरेश विजयवर्गीय
महामंत्री: मानसिंह चारण
कोषाध्यक्ष: गोपाल लाल खटीक
सह कोषाध्यक्ष: नारायणलाल जाट
जिला प्रवक्ता: सरदार सिंह सिंदल
संगठन मंत्री: धर्मेंद्र सिंह सौदा
संयोजक: गनी मोहम्मद
सह संयोजक: जमना लाल जाट
प्रचार-प्रसार मंत्री: सुरेश कुमार शर्मा

सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

बैठक में जिले भर से कई प्रबोधक भाई-बहनों ने सहभागिता की, जिनमें दिनेश कुमार खटीक, अवधेश शर्मा, अजरा परवीन, नारायण सिंह हाड़ा, प्रताप सिंह राणावत, धनराज मीणा, गोपाल लाल रेगर, जमना लाल खटीक, सुरेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे का आभार व्यक्त किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button