अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ भीलवाड़ा जिला स्तरीय कार्यकारिणी के चुनाव 12 जनवरी रविवार को होंगे
मुखर्जी उधान भीलवाड़ा में होने वाले इस चुनाव हेतु प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डुकिया ने किये 4 पर्यवेक्षक नियुक्त
- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा –
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष हर लाल सिंह डुकिया, ने निर्देशित करते हुए समस्त नियमों व उपनियमों के उपयोग से सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करते हुए भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी चुनाव करवाने हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए।
जानकारी देते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष घीसुलाल चौधरी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी चुनाव हेतु मुखर्जी उधान भीलवाड़ा में सुबह 10 सभी ब्लॉक कार्यकारिणी व समस्त सदस्यों को उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अलग-अलग जिम्मेदारीया दी गई।
वहीं चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु चार पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं जिसमें एकलिंग सालवी, जमना लाल जाट, दुर्गा शंकर सुथार,लादु लाल तेली भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न करवायेंगे। इस अवसर पर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला महामंत्री भीलवाड़ा सुरेश विजयवर्गीय, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला संरक्षक लादु लाल तेली इस निर्वाचन कार्यक्रम में उपस्थित होकर जिला कार्यकारिणी को निर्वाचित करतें हुए संगठन को मजबुती प्रदान करेंगे।