अखेपुर में बनेगा भव्य चारभुजानाथ मंदिर: सवा 55 लाख की लागत, श्रद्धा और आधुनिकता का संगम

कोटड़ी (पेसवानी), अखेपुर – राजस्थान के कोटड़ी उपखंड स्थित अखेपुर गांव में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक चारभुजानाथ मंदिर अब नए स्वरूप में निर्माणाधीन है। भव्य मूर्ति उत्थापन महोत्सव के साथ इस ऐतिहासिक मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत की गई। सफेद संगमरमर से बनने वाला यह मंदिर लगभग ₹55.25 लाख की लागत से अगले दो वर्षों में पूर्ण होगा।
चारभुजानाथ मंदिर पुनर्निर्माण: सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक केंद्र का नवाचार
गांव के प्राचीन चारभुजानाथ मंदिर को अब आधुनिक वास्तुशिल्प के साथ भव्य रूप दिया जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के अनुसार, यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र होगा, बल्कि अखेपुर की सांस्कृतिक पहचान का नया प्रतीक भी बनेगा। मंदिर में सफेद संगमरमर (मार्बल) का उपयोग कर उसकी सुंदरता और दिव्यता को और भी अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा।
भक्ति और उल्लास से सजी मूर्ति उत्थापन यात्रा
मूर्ति उत्थापन महोत्सव के अवसर पर गांव में धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला आयोजित की गई। वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच, चारभुजानाथ की प्रतिमा को पारंपरिक विधियों से अस्थायी स्थान पर विराजमान किया गया।
शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति भाव से नाचते-गाते चल रहे थे। महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि से संपूर्ण गांव भक्ति में लीन हो गया।
ग्रामवासियों की सहभागिता और भंडारे का आयोजन
मंदिर निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने तन-मन-धन से सहयोग देने का संकल्प लिया है। युवाओं ने इस कार्य को गांव के गौरव से जोड़ते हुए श्रमदान और सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागिता जताई। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
धार्मिक आयोजनों का केंद्र बनेगा नया मंदिर
निर्माण पूर्ण होने के पश्चात, मंदिर में भागवत कथा, रासलीला, वार्षिक मेले, सत्संग जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह स्थान न केवल आध्यात्मिक शांति का केंद्र होगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की भूमि भी बनेगा।