अनुशासन ओर लगन से लक्ष्य प्राप्त होते है – मालवीय

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना के भैया बहिन ने सुभाषचंद्र बोस जयंती पर निकाला पथ संचलन
विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना में सुभाष चन्द्र बोस जयंती का आयोजन किया गया। मुख्यवक्ता सुरेश कुमार मालवीय(जिला सचिव, आदर्श शिक्षा संस्थान बाली), द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्यवक्ता सुरेश कुमार मालवीय ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस की देशभक्ति और उनकी ऊर्जा से ओत-प्रोत विचारों ने युवाओं को दिशा दी। उनके इसी दम पर न केवल देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गई, बल्कि अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिलाई गईं समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विद्या भारती कर रही है।
छोटे-छोटे बालको ने देश भक्ति व महापुरूषो के प्रति श्रद्धा, भारतीय संस्कृति को बनाये रखने का कार्य विद्या मंदिर के भैया बहिनों के द्वारा किया जाता है प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक 270 भैया बहिनों का संचलन होली चौक से प्रारंभ होकर चंद्रभोलेश्वर मंदिर, स्वर्ण मंदिर, वैष्णव मार्केट, नगरपालिका, खुडाला बगीची होते हुए आदर्श विद्यामंदिर में संपन्न हुआ। पथ संचलन का मुख्य आकर्षण भैया– बहिनों का घोष दल रहा।
जिसमें घोष प्रमुख के नेतृत्व में किरण व श्रीराम रचनाओं का सुन्दर वादन किया गया। जिसमें आणक, विभुज, शंख, प्रणव व झल्लरी वाद्ययंत्रो का वादन किया गया। संचलन में जगह जगह शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर भारत माता के जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक नारायण, कृपाल सिंह भाटी, रमेश कुमार, गणपत कुमार, हितेश कुमार, पोमाराम, दिनेश कुमार, किरण सिंह, सुरेश कुमार , प्रकाश कुमार, अनीषा कुमारी, मंजू प्रजापत, ललिता रावल, निकिता शर्मा, भावना देवासी, मंजू सुथार,अमीषा मीणा, सुंदर कुमारी, सहित आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।