News

अनोपदास महाराज जयंति की तैयारियां को लेकर बैठक आयोजित

10 अप्रैल को जागरण एवं 11 अप्रैल शहर मे निकलेगा भव्य जुलुस।

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली। रावणा राजपूत समाज के आराध्य देव अनोपदास महाराज के जन्मोत्सव को लेकर सर्वोदय नगर स्थित समाज भवन मे समिति से जुडे पदाधिकारियो की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार करने के साथ ही अलग-अलग टोलिया बनाकर उन्हे दायित्व सौंपे गए।

जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मुख्य संरक्षक मूल सिंह भाटी तथा सह संयोजक व जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे 10 अप्रैल को राजेन्द्र नगर स्थित अनोपदास झुपडी मे भव्य जागरण एवं 11 अप्रैल को इन्द्रा कालोनी से जुलुस निकालने पर विचार विमर्श किया गया।

उन्होने बताया कि जुलुस इन्द्रा कालोनी से शुरू होकर शिवाजी सर्कल, सुरजपोल चौराहा, अम्बेडकर सर्कल, आदर्श नगर, जनता कालोनी, बांगड कालेज समेत विभिन्न मार्गो से होते हुई सूर्या कालोनी स्थित समाज के छात्रावास भवन मे जाकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संरक्षक केशर सिंह मांगलिया, मांगू सिंह टाईगर, सचिव रतन सिंह झाला, अध्यक्ष लालसिंह पंवार, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह सोलंकी, जगदीश सिंह इन्दा, शैतान सिंह राठौड, केशरसिंह झाला, देवीसिंह चौहान, दलपत सिंह सोलंकी, जब्बरसिंह देवल, संतुसिंह सोलंकी, बाबुसिंह परिहार, विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह सोलंकी समेत शहर ईकाई अध्यक्ष एवं गणमान्य जन तैयारीयों में जुटे हैं।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button