अन्तरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड में लोढा स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते मेडल, सम्मानित कर दी बधाई

राकेश चौहान, बाली
फालना। एस.पी.यू.जैन शिक्षण संध द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल फालना के विद्यार्थियों ने अन्तरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक जीते।

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड में विद्यालय के 86 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए स्वर्ण पदक मीरा सिंह, रौनक शर्मा, ईशप्रीत कौर, ईशिता, कृतिका सिंह, चन्द्रेश चौहान, रजत पदक अन्विता शर्मा, हीरल राव, दिव्याचंदानी, असीमा, तीर्था दवे, विभु अग्रावत, कांस्य पदक जय परिहार, हुनर वैष्णव ने मेडल प्राप्त किए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्रभारी टीकमाराम सोलंकी ने कहा कि जीवन में मेहनत हमेशा काम आती है। ये विद्यार्थियों के मेहनत का नतीजा है। इस मौके पर सह प्रभारी रतन चौधरी, वंदना दवे सहित शिक्षकगण मौजूद थे।