- बाली री वात का विमोचन अरविंद कंसारा
अमरनाथ बाबा परशुराम महादेव का लक्खी मेला शनिवार से शुरू हुआ। शाम होतें- होते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महादेव के दर्शन के लिए उमड पडीं। परशुराम गुफा में भगवान भगवान महादेव के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी कतारें देखी गई और रात भर श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ दर्शन कर खुशहाली की कामना की।
हर वर्ष की तरह इस साल भी श्रावण शुक्ला षष्ठी से शुरू होने वाले इस दो दिवसीय मेले में मारवाड़ और मेवाड़ के रास्ते कुंड धाम और फूटा देवलमार्ग से श्रद्धालुओं का कारवा बढता नजर आया। शनिवार सुबह आठ बजे महंत हरिहरपुरी और कैलाश पुरी गोस्वामी के सानिध्य में मुख्य पुजारी प्रकाश पुरी और जितेंद्र पुरी गोस्वामी ने भू शिवलिंग पर सुगंधित पंचद्रव्य और घृत मालिश कर पंचामृत स्नात्त कराया श्वेतांबर और पितांबर वस्त्र, जनेऊ और आभूषण पहनाकर मंगला आरती उतारी गई, जबकि दुसरी आरती रात सवा आठ बजे और तीसरी महाआरती रात बारह बजे हुई।
मंदीर 24 घंटे खुला रहा और भगवान ईद्र ने भी रिमझिम बारिश के साथ जलाभिषेक किया। कुंड धाम पर रात 8 बजे भजन कलाकार रमेश माली एंड पार्टी के सानिध्य में गुजरात, नई दिल्ली और राजस्थान के 35-40 भजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। दर्शकों ने भजन संध्या का आनंद लिया। कलाकारों को जमकर सराहा। फुटादेवल तीर्थ पर भी भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारो ने उम्दा भजन प्रस्तुत किए।
सुरक्षा के पुवव्ता प्रबंध के लिए पाली रेंज के एसपी चुन्नाराम जाट की अगुवाई में 4-6 उपाधीक्षक, 2 एसपी, 450 से अधिक जवान, एमबीसी यातायात पुलिस तैनात की गई मेला मजिस्ट्रेट देसूरी उपखंड अधिकारी विवेक व्यास और अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने व्यवस्थाओं की निगरानी की। भजन गायक रमेश माली, प्रख्यात मंच संचालक डॉ प्रवीण वैष्णव, आशा वैष्णव और अन्य कलाकारों ने उम्दा प्रस्तुतियाँ दी, जिससे रात भर भक्ति रस का आनंद लिया गया।
Excellent post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Extremely helpful information specially the last part 🙂 I care for such info much. I was seeking this certain information for a very long time. Thank you and best of luck.
Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to more added agreeable from you! However, how can we communicate?