अलिशा फातिमा बानो बनी कारिया, भीलवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत

- भीलवाड़ा
मरहूम हाजी पीरबक्ष (पेंटर मुंशी) जी की पोती और खालिद हुसैन गौरी की बेटी एंव बड़े पापा बुरहान गोरी,मोहम्मद फारूक गोरी,अलिशा फातिमा बानो गौरी ने कारिया का खिताब हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार, मोहल्ले और मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस विशेष मौके पर सेशन कोर्ट रोड़, भीलवाड़ा स्थित उनके निवास पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मौलाना हफिजुर रहमान साहब, मौलाना कारी शकील साहब, स्टेशन मस्जिद के इमाम मौलाना इरफान कादरी साहब, मकराना से आए चीफ़ गेस्ट मौलाना असलम रब्बानी साहब और मदरसा इस्लामिया हनफिया के सदर इदरीस मुल्तानी, सेक्रेटरी शौकत चौहान व खजांची अब्दुल हमीद गौरी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अलिशा फातिमा के ननिहाल पक्ष से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो के अलीशा की हौसला अफ़ज़ाही की ।
इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के अलावा हर धर्म के लोगों ने भाग लेकर आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया। समारोह में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने अलिशा की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। अलिशा फातिमा बानो ने अपनी उर्दू शिक्षा मदरसा इस्लामिया हनफिया, रेलवे स्टेशन भोपालगंज भीलवाड़ा से पूरी की और अपने कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया। उनके परिवार ने बताया कि यह केवल अलिशा की नहीं, बल्कि पूरे समाज की उपलब्धि है और इससे प्रेरित होकर अन्य बच्चे भी इस्लामिक शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे।
कार्यक्रम में हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी, हाजी अब्दुल वहिद मंसूरी, हाजी अब्दुल हमीद गोरी, हाजी सज्जाद हुसैन गोरी, हाजी ऐजाद हुसैन गोरी, हाजी नबी अली गोरी, हाजी अल्ताफ हुसैन शेख, हाफिज ठेकेदार, हाजी सलाम शाह बसरी, थेम मोहम्मद अली मंसूरी, हारून छीपा, सोयल रजा, हसन गोरी, अख्तर मंसूरी, मोहम्मद हारून रंगरेज, आसिक अली मंसूरी, जलालुद्दीन सिलावट,बिलाल अहमद, तोफिक अहमद, कासिफ मंसूरी, अरमान मंसूरी, शेफ अली, आलिया मंसूरी, शबा बानो और शबनम बानो का नाम प्रमुख है। सभी ने अंत में विशेष दुआएं और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अलिशा को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।