Crime NewsShort News

अवैध अफीम डोडाचूरा की बड़ी खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार, तीन नामजद

पुलिस की प्रभावी कार्यवाही में 48 किलो 360 ग्राम मादक पदार्थ, लग्जरी कार और बाइक जब्त

चित्तौड़गढ़। पारसोली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए आकोडिया गांव के एक मकान में बने बाड़े से 48 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन अन्य को नामजद किया है।

पुलिस ने मौके से एक लग्जरी मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार और एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की। आरोपियों की पहचान शक्ति सिंह और ईश्वर सिंह के रूप में हुई है, जबकि फरार नामजद आरोपियों में भैरुलाल धाकड़, महेन्द्र गुर्जर, और कान सिंह शामिल हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि यह कार्यवाही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे एक माह के विशेष अभियान के तहत हुई। एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह और डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी प्रेमसिंह और उनकी टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर बाड़े की तलाशी ली।

तलाशी में चार कट्टों में भरी 48 किलो 360 ग्राम अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ मध्यप्रदेश से लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button