News

अवैध स्टैंड संचालक के खिलाफ प्रशासन ने छेड़ा अभियान

<img src="https://luniyatimes.com/wp-content/uploads/2024/11/1002811532-1-168×300.jpg" alt="" width="168" height="300" class="alignnone size-medium wp-image-21895" /

कानपुर के विभिन्न चौराहों पर अवैध स्टैंड संचालक माफिया ई रिक्शा व ऑटो चालक से खुलेआम डंडे मारकर वसूली कर रहे हैं पब्लिक स्टेटमेंट अवैध वसूली करने वाले स्टैंड माफियाओं के खिलाफ अभियान छेडने के बाद से प्रशासन भी कुंभकर्णी नींद से जागा है मामले को लेकर यातायात पुलिस ने अपनी कमर कस ली है और अब एडीसीपी अर्चना सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है हालांकि इससे पहले भी घंटाघर स्थित अवैध स्टैंड संचालक पर एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार के द्वारा कार्यवाही करने पर नीरज यादव उर्फ राधे नाम के युवक को अवैध वसूली करते पकड़ा गया था लेकिन उसके कुछ दिन बाद फिर से वहीं युवक अवैध वसूली करता हुआ घंटाघर पर देखा जा सकता है बताते चले कि घंटाघर नौबस्ता चौराहा रामादेवी चौराहा आदि चौराहो पर अवैध स्टैंड संचालक अवैध वसूली करते देखे जा सकते हैं व संतोष दुबे नाम के युवक ने घंटाघर स्थित वाहन चालकों से वसूली की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन कुछ दिनों बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था और फिर से अवैध वसूली का सिलसिला बदस्तूर जारी हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button