अवैध हथियार तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 10अवैध देशी कट्टा 3 जिंदा कारतूस सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
गोडवाड़ की आवाज
सरमथुरा पुलिस महा निरीक्षक भरतपुर रेंज एवम जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवम देवेंद्र सिंह राजावत आरपीएस धौलपुर एवम रविराज सिंह सीओ सरमथुरा के निकट सुपर बिजन में आंगई थाना रामनिवास मीणा के नेत्तव में थाना पुलिस आंगई के द्वारा सिकर्रा गांव के जंगलों में कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवेध हथियारों का जखीरा बरामद करते हुए तीन हथियार तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही इस संदर्भ में थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया के पुलिस टीम के द्वारा सिकररा गांव के जंगलों में कार्यवाही की गई जिसमे पुलिस ने 10अवेध देशी कट्टा एवम तीन जिंदा कारतूस बरामद किए साथ ही पुलिस टीम ने मौके से हथियार तस्कर प्रशांत पुत्र नेपाल सिंह जाति ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्रंथि शाहपुर थाना सिकंदरा राऊ जिला हाथरस एवम डालचंद पुत्र जयपाल जाति ठाकुर उम्र35 साल निवासी मिर्जा नगला थाना अकबरा बाद जिला अलीगढ़ एवम प्रवेश पुत्र किशन सिंह जाति ठाकुर उम्र38 साल निवासी रहगमा थाना सहपऊ जिला हाथरस को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस द्वारा उक्त तस्करो के खिलाफ आर्म ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हे कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनिवास मीणा, सत्य प्रकाश, मनोज कुमार, भगवान सवरूप, बिपिन सिंह, ओम प्रकाश, रामा नंद, भवर सिंह, पुरुषोत्तम, नटवर सिंह, हल्के राम, जयबीर सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।