असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण का रानी में भव्य आतिशबाजी कर हुआ रावण दहन
रानी नगरपालिका द्वारा आयोजित विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन रानी के धर्मवीर मैदान में किया गया इससे पहले रानी के शीतला चोक से डीजे राम धुनों के साथ राम सेना हनुमान विभिन्न झाकियों के साथ मुख्य बाजार होते हुए प्रताप बाजार से धर्मवीर मैदान पहुंची जहा रगार्ंग भव्य आतिशबाजी की गई रानी दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे फिर पंडित अनिल अवस्थी ने रानी नगर पालिका के उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई और रावण का दहन किया गया।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी नरेंदसिंह काबा मुरारीलाल शर्मा गोपालसिंह उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा पार्षद ललित सोनी सुनील बैरवा महेश कुमार पदमसिंह राठौड़ जोधाराम कुमावत नर्मदा कंवर राजपुरोहित सीता बंजारा कपूराराम प्रजापत रेखा माली रानी थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत जयसिंह राजू मीना मय जाब्ता व रानी नगरपालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।