Short News

असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण का रानी में भव्य आतिशबाजी कर हुआ रावण दहन

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

रानी नगरपालिका द्वारा आयोजित विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन रानी के धर्मवीर मैदान में किया गया इससे पहले रानी के शीतला चोक से डीजे राम धुनों के साथ राम सेना हनुमान विभिन्न झाकियों के साथ मुख्य बाजार होते हुए प्रताप बाजार से धर्मवीर मैदान पहुंची जहा रगार्ंग भव्य आतिशबाजी की गई रानी दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे फिर पंडित अनिल अवस्थी ने रानी नगर पालिका के उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई और रावण का दहन किया गया।

इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी नरेंदसिंह काबा मुरारीलाल शर्मा गोपालसिंह उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा पार्षद ललित सोनी सुनील बैरवा महेश कुमार पदमसिंह राठौड़ जोधाराम कुमावत नर्मदा कंवर राजपुरोहित सीता बंजारा कपूराराम प्रजापत रेखा माली रानी थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत जयसिंह राजू मीना मय जाब्ता व रानी नगरपालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button