असहाय पीड़ित मानवता की सेवा में अरिहन्त हॉस्पिटल जैसे संस्थान निभा रहे अहम भूमिका- DM मेहता
जिला कलक्टर,एसपी एवं विधायक ने किया अरिहन्त हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सिटी स्केन मशीन का लोकार्पण
भीलवाड़ा। अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं के साथ पीड़ित मानवता की सेवा के लक्ष्य से शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में संचालित अरिहन्त हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग में सोमवार को नई सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण किया गया। रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्थापित इस अत्याधुनिक सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण फीता काट कर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने किया।
समारोह में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सरकार की हर जरूरतमंद को आसानी से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के उद्देश्य को पूर्ण करने में इस तरह के चिकित्सा संस्थानों की भूमिका अहम है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इस तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने से रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं आसनी से मिल सकेगी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से संचालित इस तरह के चिकित्सा संस्थानों का लाभ समाज के असहाय व जरूरतमंद वर्ग को मिलना सराहनीय है। जो सक्षम है उनके मन में हमेशा असहाय की मदद का भाव रहना चाहिए।
विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि अरिहन्त हॉस्पिटल के रूप में जैन समाज भीलवाड़ा में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है। चिकित्सालय में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का लाभ भी रोगियों के बेहतर उपचार में मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने कहा कि हर व्यक्ति तक आसानी से चिकित्सा सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य पूर्ण करने में अरिहन्त हॉस्पिटल जैसे सेवा प्रकल्प अहम भूमिका अदा कर रहे है।
- सिटी स्केन मशीन के लोकार्पण समारोह में यह रहे उपस्थित
संस्थान के संरक्षक चन्द्रसिंह कोठारी, चेयरमैन अनिल बुलिया, वाईस चेयरमैन दौलतमल भड़कत्या, सह चेयरमैन अशोक गुगलिआ, कोषाध्यक्ष धीरज चौधरी, संस्थान के पूर्व चेयरमैन नवरतनमल सूरिया, रविन्द्रकुमार सिंघवी, भागचंद चौधरी, पंकज कुमार सूरिया, नवरतनमल संचेती, अजयकुमार चौरड़िया, शांतिलाल बांठिया, प्रदीपकुमार चौधरी, प्रकाशचन्द्र सूरिया, ज्ञानचंद मोदी, श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुखराज चौधरी, ,उपाध्यक्ष हुक्मीचंद खटोड़, मंत्री नितिन बापना, सह मंत्री जयप्रकाश आंचलिया,कोषाध्यक्ष मुकुल सूरिया, अर्पित कोठारी सहित संचालक मण्डल के कई सदस्य मौजूद थे। समारोह में संस्थान के विभिन्न विभागों में सेवाएं प्रदान कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमपी अग्रवाल, डॉ. एस.एन.गुप्ता, डॉ. सुभाष टेलर, डॉ. सुबोध जैन, डॉ. वनिता जैन, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. नेमीचंद जैन, डॉ. लोकेश चौपड़ा, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. सुनीता बेनीवाल, डॉ. प्रतीक पोरवाल, डॉ. मिथुन जैन, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. स्नेहल राउत, डॉ. खुश्बू मीणा, डॉ. रत्ना उपाध्याय, डॉ. गरिमा एस. जैन, डॉ. सुरभि जैन, डॉ. आरके जैन, डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. डिंपल श्रोत्रिय आदि मौजूद थे। समारोह में संस्थान के प्रबंधक पारस टुकलिया, सह प्रबंधक मुकेश पाठक, नरेन्द्र तिवारी, अजय जोशी, अजय लड्ढा, सुखबीर सिंह, अविनाश चौरड़िया, मुकेश दरोगा आदि भी मौजूद थे।