Crime NewsNewsShort News

असामाजिक तत्वों ने नवनिर्मित ब्राह्मण समाज श्मशान भूमि पर की तोड़ फोड़

कस्बा सादड़ी हीरावाव रणकपुर रोड पर आई हुई ब्राह्मण समाज की श्मशान भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ की गई। श्मशान भूमि का जीर्णोद्धार पिछले कुछ समय पहले ही हुआ था।
समाज के लोगो ने बताया कि करीबन 50 वर्ष पुरानी ब्राह्मण समाज की श्मशान हीरावाव रणकपुर रोड पर बनी हुई है, श्मशान भूमि का जीर्णोद्वार हाल में ही में करवाया गया था।

वीडियो देखें 

समाज के लोगो ने बताया कि दिनांक 27 /01/2024 की रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर ब्राह्मण समाज की इस श्मशान भूमि में तोड़ फोड़ कर तहस नहस कर दिया। जिससे ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है। ब्राह्मण समाज इस कृत्य का गौर विरोध करता है। इन अज्ञात लोगों के खिलाफ में पुलिस थाना सादडी में रिपोर्ट पेश करेंगे। समाज मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा फालना, शिवलाल लाल जोशी, बाबूलाल जोशी, सोहन लाल जोशी ,फतेल लाल जोशी, शंकर लाल जोशी, प्रकाश जोशी ,बाबूलाल जोशी ,नरेश जोशी ,रामलला जोशी फतेह लाल जोशी, तुलसी राम पुजारी, पुष्कर जोशी, गणपत जोशी, फुलचंद जोशी, सतीश जोशी आदि ने घटना की निंदा की है.

यह भी पढ़े   मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, मध्यमवर्गीय को 300 यूनिट बिजली, ऐसे मिलेगा फायदा

2 Comments

  1. wonderful post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector don’t notice this. You must continue your writing. I am sure, you have a huge readers’ base already!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button