टुंडी न्यूजShort News
असामायिक निधन की खबर पर बसंत महतो पहुंचे परिजन के पैतृक निवास बंधाया ढांढस

टुण्डी 21 दिसंबर
झामुमो टुंडी प्रखंड उपाध्यक्ष तिलैयबेडा़ निवासी सुरेंद्र सोरेन के बड़े भाई साहेबराम टुडू की असामायिक निधन की खबर पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के निजी सचिव बसंत महतो आज़ शनिवार उनके पैतृक निवास पहुंचे और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया।
मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि गुरूचरण बास्की, टुंडी उपमुखिया संतूलाल किस्कू, वीरू सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।