अहिल्याबाई होलकर के विचार व कार्य सदैव प्रेरक -माली

- सादड़ी 6दिसंबर।
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के विचार व कार्य सदैव प्रेरक रहेंगे। उनकी धर्मपरायणता, सुशासन, महिला सशक्तिकरण के प्रयास तथा राष्ट्रीय एकता के प्रयास अनुकरणीय है।
उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में इतिहास संकलन समिति के तत्वावधान में आयोजित अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर कर्तव्यनिष्ठ शासिका थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में लोककल्याणकारी कार्य किए। माली ने बालिकाओं से अहिल्याबाई होलकर को अपना आदर्श मानने व उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए इस समारोह में सर्वप्रथम मधु गोस्वामी सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डाला।
सरस्वती पालीवाल व वीरमराम चौधरी के निर्देशन में भाषण निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
मंच संचालन कविता कंवर ने किया।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी महावीर प्रसाद मनीषा ओझा रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह निरमा समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि अहिल्याबाई होलकर का जन्म 1725में हुआ था। उनके जन्म के 300वर्ष होने के उपलक्ष्य में त्रिशताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है।