आईमाताजी धर्म वेल रथ यात्रा: बाली में भक्ति का उत्सव, 29 जनवरी को बिलाड़ा धाम प्रस्थान
बाली में आईमाताजी धर्म वेल रथ का आयोजन: 4 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 29 जनवरी को बिलाड़ा धाम जाएगा रथ

बाली। गौडवाड में आईमाताजी धर्म वेल रथ का चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ चल रहा है। कार्यक्रम में सीरवी समाज के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आईमाताजी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
रात्रि में महिलाएं और युवा भजन कीर्तन, मंगल गीत और साखी कथा का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें स्थानीय गायक भी अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। दिन के समय प्रमुख संतों की मंडली, जिसमें पुना बाबाजी, खेतबाबा, शंकर बाबा, जेठाराम सोलंकी, रतन लाल, राजेन्द्र सिंह पंवार और बाबूलाल परिहार बिलाड़ा धाम शामिल हैं, जात उग्राणी धर्म की वैल डोरा ऊगारणी दे रहे हैं।
समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी और जमादार कानाराम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की व्यवस्था की जा रही है। समाज के पंच और प्रमुख महानुभाव भी इस आयोजन में अपना सहयोग दे रहे हैं।
सीरवी समाज के मीडिया प्रभारी खेताराम महाराज के अनुसार, धर्म वेल रथ 29 जनवरी को बाली से विदाई लेकर बिलाड़ा धाम की यात्रा करेगा। यह यात्रा बड़ी बीज माही बीज के अवसर पर की जाएगी।