Short News
आईमाताजी मंदीर की वर्षगांठ पांचवीं तैयारी जोरों पर चल रही हैं

- बाली
10 फरवरी को होगें भजन, हवन और महाप्रसादी समेत कई कार्यक्रम आयोजित होगें।
- बाली गौडवाड स्थित तोप खाना की बास आईमाताजी मंदीर की पांचवीं वर्षगांठ समारोह की तैयारियों को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी और जमादार कानाराम काग की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में आगामी 10 फरवरी ( माघ सुद १३ ) को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
कार्यक्रम के तहत जुनी बढेर, नवी बढेर और शनि महाराज मंदीर में विशेष सजावट और लाइट डेकोरेशन किया जाएगा। इसके अलावा भजन संध्या, हवन यज्ञ और महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारियाँ समाज के सदस्यों को भी सौंपी गई।
ये रहे मौजूद बैठक में सीरवी समाज के प्रमुख सदस्यों में चेला राम परमार, मुलाराम गेहलोत, राजाराम परमार, हिम्तमल हाम्बड , ओटाराम परमार, पुखराज गेहलोत, पूर्व चेयरमैन लकमाराम चौधरी, भरत एडवोकेट, मांगीलाल चौधरी, नताराम सीरवी और मंदीर के पुजारी मागुमहराज सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।