आई माताजी का 609 वां अवतरण दिवस मनाएगा सीरवी समाज
वरघोडे पर लगाई गई चढावे की बोलियाँ, 4 सितम्बर को महाप्रसादी के साथ होगी भजन संध्या
- बाली
श्री आई माता जी मंदीर प्रांगण में 609 वें अवतरण दिवस एवं 29 वीं शोभा यात्रा प्रतिभावान समारोह को लेकर बैठक सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी और जमादार कानाराम काग के सानिध्य में आईजी युवा समिति के उपाध्यक्ष ओटाराम परमार की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई।
सीरवी आईजी युवा समिति के मीडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने बताया कि बैठक में आईमाताजी, जिसमें बोली लगाने वालो ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रमों को लेकर 4 सितम्बर को शाम में महाप्रसादी और रात में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें गायक कलाकार अमृत परिहार जाणा डांसर मेवाडा प्रियंका उदयपुर, और आस्था म्यूजिक ग्रुप के बैनर तले कार्यक्रम होगें।
5 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा (वरघोडा ) निकाली जाएगी।
मंदिरों में लाईट डेकोरेशन मंडप गेट सजावट आदि की व्यवस्था के लिए सीरवी समाज के कोटवाल जमादार युवा समिति के भगाराम गेहलोत, जसाराम गेहलोत, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका लकमाराम चौधरी , पकाराम परमार , उफ बा, मेला सयोंजक जगाराम सोलंकी, मदन गेहलोत , प्रदीप कुमार फौजी, नेनाराम काग , चुन्नीलाल देवड़ा, पार्षद जीवाराम चौधरी, हेमाराम परमार, जसाराम चौधरी , भगाराम परमार , दीपाराम चौधरी, भुराराम सीरवी संहित बड़ी संख्या में समाजजन तैयारियों में जुट गए हैं।