राज्यNewsReligious

आचार्य विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. का पंडित धीरेंद्र शास्त्री से हुआ मधुर मिलन

बागेश्वर धाम में संतो का मधुर मिलन …

विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई

जिनशासन की हुई अद्भुत प्रभावना गुरुदेवश्री द्वारा तकरीबन 18 मिनट से अधिक समय तक जैन धर्म व जैन संत विषय पर जाहेर प्रवचना माला दिया कंदमूल त्याग व अहिंसा – जीवदया का संदेश

  •  सतना की ओर विहार यात्रा दरम्यान हुआ पूज्य गुरुदेवश्री का मिलन

परम गुरुभक्त राजेश कांठेड़ व ललित भंडारी द्वारा जब प. धीरेंद्र शास्त्री को गुरुदेव का परिचय व गुरुदेव के बलवय में ( 6 वर्ष की उम्र दीक्षित ) का बताया गया, तब धीरेंद्र शास्त्री द्वारा यह भावना व्यक्त की गई कि गुरुदेवश्री इस मार्ग से गुजर रहे है तो हमारा मिलन अवश्य होना चाहिए। व बागेश्वर धाम रुकने की विंनति पत्र लिखा।


यह भी पढ़े  3 करोड़ रुपये से अधिक की क़ीमत का 22 क्विटंल 21 किलो डोडा चूरा जप्त,दो आरोपी गिरफ्तार


जब आचार्य विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वर म.सा. व मुनि मंडल विहार यात्रा दरम्यान बागेश्वर धाम पहुचे तब वहा उपस्थित 400000 ( चार लाख से अधिक ) भक्तो के बीच गुरुदेव व जैन धर्म से सभी भक्तो को ओतप्रोत करवाया गया. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भरे पंडाल में जैन धर्म व जैन संतो के लिए आज पूरे 24 मीनट तक लगातार कृतज्ञता व्यक्त की गुरुदेव व पंडित शास्त्री के बीच 2 घण्टे से अधिक समय तक जिनशासन प्रभावना व अन्य विषयों पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button