NewsShort News
आदर्श विद्यालय सादड़ी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दिनांक 14 अगस्त 2024 तथा 15 अगस्त, 2024 को आदर्श विद्यालय सादड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत – प्रोत रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
ध्वजारोहण मंडल अध्यक्ष दिलीप भंडारी, सचिव मनोज जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र पुनमिया , प्रिंसिपल हेमलता सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रकाश सोलंकी , भारती सोलंकी, हीरसिंह राजपुरोहित आदि के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि केसरीमल जैन (अध्यक्ष मुंडारा जैन ट्रस्ट ) विशिष्ट अतिथि रमेश सोनीगरा, धर्मेंद्र जैन द्वारा बच्चों तथा शिक्षकों के शानदार प्रयास की प्रशंसा की गई।
खेतलाजी मंडल के अध्यक्ष दिलीप भंडारी ने बच्चों को देश की प्रगति के लिए ईमानदारी से प्रयास करने का संदेश दिया। अध्यक्ष दिलीप भंडारी, अधिवक्ता हीर सिंह पुरोहित, भंवरलाल भाटी, अन्य गणमान्य नागरिक तथा सभी अभिभावक की उपस्थिति ने बच्चों के देश प्रेम व जोश को दोगुना कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावक तथा बच्चों को मिष्ठान तथा तिरंगा पेन सेट का वितरण किया गया।