आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में बसंत पंचमी प्रवेशोत्सव के निमित किया विद्यारंभ संस्कार
जीवन के सोलह संस्कारो में शिक्षा पूर्व विद्यारंभ संस्कार अनिवार्य - मालवीय

विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना में बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार आयोजन किया गया।
मुख्यवक्ता सुरेश कुमार मालवीय(जिला सचिव, आदर्श शिक्षा संस्थान बाली), द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्यवक्ता सुरेश कुमार मालवीय ने बताया कि विद्या भारती विद्यालय में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जाता है। जीवन के सोलह संस्कारो में शिक्षा पूर्व इस संस्कार को पूर्ण किया जाता है। म सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर विद्यारंभ संस्कार प्राचीन काल होता रहा है।
प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने विद्यारंभ संस्कार की प्रस्तावना रखी एवं सभी उपस्थित भैया बहिन का तिलक कर स्वागत किया। सभी बालको का माल्यार्पण कर, पाटी पोथी संस्कार ओर ॐ श्री का उच्चारण करवाया। सभी अभिभावकों और भैया बहिन सहित हनुमान मंदिर खुडाला बगीची से ग्रंथों का पूजन कर विद्यालय तक घोष के साथ गांजे बाजे से भैया बहिन को लाया और हवन में बैठाकर पंडित विनोद शर्मा ने हवन पूर्ण करवाया।
इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रमुख कृपाल सिंह भाटी, रमेश कुमार, गणपत कुमार, हितेश कुमार, पोमाराम, दिनेश कुमार, किरण सिंह, सुरेश कुमार , प्रकाश कुमार, अनीषा कुमारी, मंजू प्रजापत, ललिता रावल, निकिता शर्मा, सपना सोलंकी, भावना देवासी, मंजू सुथार,अमीषा मीणा, सुंदर कुमारी, सहित आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।