टुंडी न्यूजNews
आदिवासियों के सुप्रसिद्ध पर्व करम महोत्सव पर विधायक हुए शामिल

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड के महुआडाबर गांव में आदिवासियों के सुप्रसिद्ध पर्व करम महोत्सव पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने सभी समर्थकों के साथ हुए शामिल जहां आदिवासी भाई बहनों ने अपने लोकप्रिय विधायक को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा उनके स्वागत में मांदर के थाप पर गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
साथ ही विधायक ने करम महोत्सव की पावन बेला में सभी आदिवासी भाई बहनों एवं समाज से जुड़े लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया एवं पर्व पर सभी को दीघार्यु होने की कामना किया। मौके पर पूर्वी टुंडी झामुमो प्रखंड सचिव रामचन्द्र मुर्मू,के के तिवारी, समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।