आदिवासी जनजातीय सम्मेलन में अंतिम दिन भी लोगो की भीड़ से भरे दिखे सभी स्टॉल
रायपुर/ललित दवे
रायपुर छत्तीसगढ़ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आर्य युवा केन्द्र संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान एवं सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 3 दिवसीय आदिवासी जनजातीय सम्मेलन के अंतिम दिन भी लोगो का मेला रहा महिला उधमियों द्वारा लगाए गए सभी स्टॉल लोगों से भरे दिखे आज कई स्कूलों एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी स्टॉल को निहारा उत्पादनो की बिक्री भी खूब हुई आयोजक समिति अध्यक्ष मनोज ठाकरे दिल्ली से विशेष आमंत्रित पूर्व बैंक अधिकारी कुलदीप राज आयोजकों की पूरी टीम आर्य युवा केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य महामंत्री सुरेंद्र गौड़ जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार राष्ट्रीय प्रमुख राजमणि आर्य युवा केन्द्र राष्ट्रीय मीडिया सह्योजक ललित दवे छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मनोज ठाकरे अनिता चौरसिया डॉ विभा डॉ निर्मला गुप्ता एन यू एल एम अधिकारी नवीन रामानंद पाठक सभी आज स्टॉल पर पहुच कर महिला उधमियों से बात की एवं उनकी बिक्री के बारे में जानकारी ली।
You have brought up a very good details, regards for the post.