आदिवासी दिवस पर बनेड़ा से भीलवाड़ा तक निकाली वाहन रैली, भीलवाड़ा पंहुचने पर सभा में तब्दील हुई महारैली
- बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
आदिवासी दिवस कल धुमधाम से मनाया गया आदिवासी युवा नेता अमरचंद भील ने बताया की शनिवार को सुबह बनेड़ा क्षैत्र के सभी आदिवासी युवा, समाजसेवी, जागरण समाजजन बनेड़ा स्थित गणेश मंदिर चौक में इक्कठे हुए। जहां अपनी पारंपरिक वेशभूषा टोल नगाड़े के साथ बनेड़ा पहुंची।
रैली को बनेड़ा पहुंचने पर जनप्रतिनिधि पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, वरिष्ठ नेता जगदीश खटीक, पूर्व सरपंच ककोलिया भगत सिंह राणावत कैलाश जाट, महादेव गाडरी, अंबेडकर मंच के हेमराज बेरवा, बनेड़ा तहसील के सभी गांवों से आये भील समाज की रैलीया एक साथ, भील समाज के प्रदेश अध्यक्ष नेहरू लाल जी खराड़ी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सोहनलाल भील, तहसील अध्यक्ष अमरचंद भील कंकोलिया के सानिध्य में रामचंद्र, छगनलाल जोरावरपुरा, कालू, तेजू ,सांवर, आमली, प्रकाश ,सांवर, जमनालाल, ईश्वरलाल, बाबूलाल कुवार,राजेश मानपुरा आदि की उपस्थित में रैली मानपुरा कमलापुरा से महुआ खुर्द होते हुए भीलवाड़ा के विपिन मार्ग से होते हुए मोदी ग्राउंड पहुंचे वहां वीर आदिवासी राजा राणा पुजां भील की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
वहीं उपस्थित समाज के ओजस्वी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में समाज वीर योद्धाओं को याद किया एवं शिक्षा को अपने मुल्यो में उतारते हुए,जल, जंगल जमीन , को बचाने पर विशेष जोर दिये जाने का संदेश दिया वहीं समाज में फैली अंधविश्वास, अशिक्षा ,नशाखोरी , बेरोजगारी जैसे विभिन्न समस्याओं से निपटने के लिए युवाओं को शिक्षा जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया गया।