आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दूसरे दिन भी सफलता पूर्वक संपन्न
- टुंडी
दक्षिणी टुंडी के बेगनरियां पंचायत भवन के बगल मैदान में आज शनिवार को दूसरे दिन भी झारखंड सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदकों की उमड़ी भीड़ सभी स्टालों में आवेदन जमा करने के लिए लोग कतारबद्ध तरीके से अपना आवेदन जमा कर रहे थे ।
अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद तथा जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की की संयुक्त उपस्थित में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं सर्वप्रथम छात्राओं के बीच दर्जनों साईकिलों का वितरण किया गया। झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना इन दिनों कारगर साबित हो रहा है दर्जनों लाभूकों को ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई।
वहीं मनेरगा के तहत जॉब कार्ड वितरण किया गया साथ ही जे एस एल पी एस दीदीयों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया। आज़ के इस शिविर में मुख्य रूप से टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की, बीईईओ मूरत महतो,बी पी आर ओ बबलेश शाह , प्रखंड प्रधान सहायक इकबाल, सामाजिक सुरक्षा सहायक अंकित मंडल, 15वीं वित्त संयोजक गौरीशंकर चौधरी, राजस्व उपनिरीक्षक भूवनेश्वर प्रसाद, जीतलाल मुर्मू, ओमप्रकाश गुप्ता, इज़हार ख़ान, पर्यवेक्षिका नीतू रानी, शहजाद अंसारी, समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।