बड़ी खबर

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार जैसे शिविरों के आयोजनों से झारखंड सरकार की बड़ी साख – मथुरा प्रसाद

  • टुंडी


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत शुक्रवार को टुंडी के कोलहर पंचायत भवन प्रांगण में आयोजन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


अपने सम्बोधन में महतो ने ने कहा की सरकार वही सफल होती है, जिस सरकार में उस राज्य की जनता के चेहरे पर मुस्कान हो। आपकी सरकार यहां के गांव-देहात से चलने वाली सरकार है। यह गांव की सरकार है, यह झारखंडियों की सरकार है। आज गांव-गांव, टोला-टोला शिविर लगाकर पदाधिकारी आपकी समस्याओं का समाधान के लिए बैठे हैं। आपकी समस्याओं की गठरी बनाकर लाते हैं और हमलोग मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान करते हैं। 18 से 19 साल की बहनें भी झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत फार्म भर सकती हैं, ताकि कानून बनते हैं आपको सम्मान राशि प्राप्त हो सके।

इसके लिए मैं यहाँ से सीधे रांची जा रहा हूँ ताकि केबिनेट बैठक में शामिल होकर इस बिल को पारित करने में अपना सहयोग दे सकूँ। इसके अलावे उन्होंने राज्य सरकार की विभ्भिन्न कल्याणकारी योजना के बारे में लोगो को बताया और इसका भरपूर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। बाद में उन्होंने कल्याण मंच से दर्जनों छात्रों का ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, साइकिल तथा दर्जनों लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही मनरेगा कार्ड वितरण, , जेएसएलपीएस दीदीयों के बीच पहचान पत्र के अलावे जेएसएलपीएस अंतर्गत गठित एवं संचालित स्वयं सहायता समूह को लिंकेज के रूप में 16 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया।

इसको लेकर सभी स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने राज्य सरकार के प्रति को आभार प्रकट किया मौके पर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, सीओ जीतेन्द्र प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मूरत महतो, झामुमो नेता बसंत महतो, राजेश महतो, बीपीओ उमेश पासवान, सीआरपी हरिमोहन मुखर्जी, सचिता मरांडी, मीणा देवी , राम सिंह , दिनेश मंडल, कृष्णा नन्द सिंह, शह अंसारी के अलावे बाद में टुंडी प्रमुख मालती मरांडी एवं जीप सदस्या मीणा हेम्ब्रम ,बिस सूत्री अध्यक्ष इन्दर लाल बास्की, फूलचंद किस्कू, लोलिन बास्की, लखींद्र हांसदा, मैनेजर हेम्ब्रम आदि भी शिविर में शामिल हुए।

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DEVELOPMENT AND WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button