आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन को लेकर किया गया बैठक
- टुंडी
बुधवार को टुंडी प्रखंड सभागार में टुंडी प्रमुख मालती मरांडी एवं अंचलाधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक हुआ।
बैठक में आगामी तीस अगस्त से पंद्रह सितम्बर तक विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार ” पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनो को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जायेगा , जिसमे यह प्रयास किया जायेगा की अहर्ता प्राप्त कोई भी लाभुक योजनाओ का लाभ से वंचित न रहे। अभी जिला प्रशासन के सामने इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक कराने में सबसे बड़ा चुनौती यह है की वर्त्तमान में सभी पंचायत सेवक , रोजगार सेवक के अलावे मुखिया हड़ताल पर है।
जिसको लेकर आज पंचायत समिति सदस्य एवं अंचल कर्मियों द्वारा इस कार्यक्रम को कराने सम्बन्धी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कई विभाग के कर्मियों को आवश्यक सामग्री के साथ शिविर में आने का निर्देश दिया गया ताकि जन समस्या को त्वरित शिविर में समाधान किया जा सके। वहीँ अंचलाधिकारी ने वन विभाग एवं जेइसएलपिइस कर्मियों को प्रत्येक शिविर में लगभग दो सौ फलदार पौधे शिविर में वितरण के लिए कहा है ताकि अभी वर्षा का मौसम में वृक्ष लगाने का उपयुक्त समय है। बाद में अंचलाधिकारी अपने टीम में साथ शुक्रवार से प्रारम्भ हो रहे वरवाटांड़ पंचायत जाकर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर बीपिआरओ बबलेश शाह , अंचल निरीक्षक इजहार खान सहित विभिन्न विभाग के कर्मियों के अलावे सभी राजस्व उप निरीक्षक एवं पंचायत समिति सदस्य थे।