आपातकालीन आन्दोलन कर्ता लोकतंत्र सेनानियो को स्वतंत्रता सैनानी सम्मान सुविधाएं देने की मांग

पाली। लोकतंत्र सैनानी संघ राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पर सभी आन्दोलनकर्ताओं को लोकतंत्र सैनानी सम्मान से घोषित करने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों जैसी सुविधाएं देने की मांग का प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन दिया।
प्रान्तीय अध्यक्ष मेघराज बंब ने ज्ञापन में लिखा की देश के अनेक राज्यों द्वारा आपातकालीन आन्दोलनकर्ता को सम्मान व विभिन्न सुविधाएं दी जा रही है। केन्द्र सरकार ने आपातकाल लगाने वाले दिन 25 जून को सविधान हत्या दिवस घोषित किया है। जबकि राजस्थान के लोकतंत्र सेनानियो के साथ भेदभाव किया जा रहा है । अतः सभी राज्यों के आपातकालीन आन्दोलनकर्ताओं को 50 वर्ष पूर्ण होने पर तथा उन सभी की लोकतंत्र के प्रति सेवा और निष्ठा को देखते हुए देश में एकरूपता के लिए सभी को लोकतंत्र सेनानी सम्मान देने की घोषणा करनेऔर स्वतंत्रता सेनानियों के समान सभी सुविधाएं देने का आदेश जारी करने की मांग की गई।
इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष मेघराज बंब जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर भायल जिला मंत्री अरविन्द गुप्ता कोषाध्यक्ष गौतम यति सहित कई लोकतंत्र सेनानी मोजूद रहे।