Short News
आपातकाल सेनानी अमृतलाल परमार का केबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी द्वारा सम्मान

मुंबई, बाली। राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने भायंदर के आपातकाल सेनानी श्री अमृतलाल परमार का सम्मान किया। उन्हें मुख्य मंत्री ताम्र पत्र से सम्मानित किए जाने के बाद, मंत्री देवासी बाली स्थित श्री अमृत परमार के निवास पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने श्री परमार का तिलक व शाल से सम्मान किया। पूर्व विधायक नरेन्द्र परमार ने भी मंत्री देवासी का तिलक, माला एवं शाल से बहुमान किया। इस अवसर पर परिवार के सदस्य निर्मला परमार, रमेश भंडारी, कल्पेश परिहार सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। मंत्री देवासी का यह दौरा नरेन्द्र परमार की सुपुत्री हर्षा के विवाह समारोह के उपरांत हुआ, जहां उन्होंने परिवार को शुभकामनाएं दीं।