Short News
आमदार गीता भरत जैन ने केली वसंनपूर्ति टोल नाका से मुक्ति
मीरा भाईन्दर लंबे समय से मीरा भाईन्दर वासियों के लिए समस्या बनी दहिसर टोल से आखिकार मीरा भाईन्दर वासियों को राहत मिल जाएगी
महायुती सरकार ने आज कैबिनेट मंत्री की बैठक मे दहिसर महाराष्ट्र सरकार मानवीय मुख्यमंत्री जी एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भाईन्दर आमदार श्रीमती गीता जैन नेतृत्व में बैठ का समापन हुआ। और मुबंई के अन्य टोल बुथों से हल्के वाहनों के लिए टोल माफ कर दिया। इस फैसले का हर स्तर से स्वागत हो रहा हैं।
आज दहिसर टोल नाका पर नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ यह खुशियाँ मनाई गई। महायुती सरकार को हृदय से धन्यवाद।वचन पूर्ति मतलब विकास की गति और सभी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ने बाद मिठाई खिलाकर खुशियाँ मनाई। सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।