आर्य समाज एवं आर्य वीर पाली मे शारदीय नवसस्येष्टि दिपावली पर्व परम्परागत यज्ञ करके मनाया

- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
जिसमें आर्य वीर दल उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाड़ा सपत्निक मुख्य यजमान बने।नवीन धान्य और ऋतु अनुकूल हवन सामग्री से नवसंस्येष्टि यज्ञ की विशेष आहुतियां देकर सबकी मंगलकामनाएं करते हुए दिपावली पर्व मनाया गया। रिद्धि जांगिड़ ने भजन सुनाया और सिद्धार्थ जांगिड़ ने जयघोष किया।
सायंकाल पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा एवं विधि सलाहकार कुन्दन चौहान एडवोकेट द्वारा आर्य समाज की यज्ञ वेदी को दीपकों से प्रकाशित की गई।
इस अवसर पर महिला आर्य समाज उपाध्यक्ष निर्मला मेवाड़ा, सदस्य कुसुम आर्या, रिद्धि जांगिड़, आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य, कोषाध्यक्ष चन्द्राराम प्रजापत, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, एडवोकेट कुन्दन चौहान, पुनमचन्द वैष्णव, जुगल किशोर, रिंकू पंवार, करण चन्द आर्य, सिद्धार्थ जांगिड़ सहित कई जने मौजूद रहे।