आर्य समाज महामंदिर जोधपुर के कार्यक्रम से प्रेरणा एवं अनुभव प्राप्त कर लोटा, आर्यो का प्रतिनिधि मण्डल

पाली। आर्य समाज महामंदिर की युवा शाखा आर्य वीर दल क्रान्तिकारी रामप्रसाद बिस्मिल व्यायाम शाला के सात दिवसीय “व्यक्तित्व निर्माण एवं प्रशिक्षण शिविर” का समापन रविवार 15 जून को सायं आयोजित हुआ। समापन कार्यक्रम में आर्य समाज पाली के प्रचार प्रसार मंत्री घेवरचन्द आर्य, वरिष्ठ आर्य समाजी पुनमचन्द वैष्णव के नैतृत्व में आर्य वीर दल पाली संचालक भरत कुमावत, उप कोषाध्यक्ष योगेन्द्र देवड़ा, धन संग्रह प्रभारी राहुल तेजी, परम्पारिक खेल शिक्षक रीकू पंवार, सहायक शिक्षक सुनिल चारण का सात सदस्य प्रतिनिधि मण्डल सम्मिलित हुआ।
जोधपुर में शिविर संचालक जगदीश प्रसाद आर्य, संयोजक हेमसिंह परिहार (दाता) आकाशवाणी जोधपुर कलाकार ताराचंद रांकावत सहित वरिष्ठ आर्य जनों से मिलकर वहां से प्रेरणा एवं अनुभव ग्रहण कर पाली लोट आया। पाली से पहली बार आर्य समाज महामंदिर के कार्यक्रम में जोधपुर गये पुनमचन्द वैष्णव, रीकू पंवार, सुनिल चारण, एवं राहुल तैजी की घेवरचन्द आर्य द्वारा गुरुजी मदनसिह आर्य के पट शिष्य जगदीश प्रसाद आर्य एवं हेम सिंह परिहार से परिचय करवाकर भेंट करवाई गई । इस दौरान जगदीश भाई और हेम सिंह आर्य ने आर्य वीर दल राजस्थान के संस्थापक गुरुजी मदनसिह आर्य के ओजस्वी और प्रेरणादायक संस्मरण और उनके बताए मार्ग का अनुकरण करते हुए आर्य समाज और आर्य वीर दल द्वारा संचालित गतिविधियां के बारे में अनुभव और टिप्स बताएं।
पाली के प्रतिनिधि मंडल सदस्यों द्वारा एक दुसरे के कार्यक्रम में भागीदार बनकर सिखने और शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक बताया। जोधपुर के आर्य वीर विरांगनाओं के अनुशासन, अपनत्व, अतिथि सत्कार और सेवा भावना की मुक्त कंठ से सराहना की गई। वहीं जोधपुर आर्य समाज के वरिष्ठ विद्वान और आकाशवाणी कलाकार ताराचंद रांकावत ने कहां की मैं 1990 से आर्य समाज महर्षि दयानन्द स्मृति भवन के कार्यक्रम से प्रभावित होकर आर्य समाज से जुड़ा हुआ हूं। तब से हर कार्यक्रम में आप जैसे आर्य विद्वानों से मिलता हूं तो प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति होती है।
Fatih su kaçak tespiti Zeytinburnu’nda su kaçağı tespiti için harika bir ekip. Sorunumuzu çok hızlı çözdüler. https://atleticomadridfansclub.com/read-blog/15376