आश्चर्यम् अठाई तपस्या कर कूल का किया नाम रोशन
ऐसे युवान की अनुमोदना करो उतनी कम है। उनके दादाजी डॉ महेन्द्र जोघावत भायदर व अन्य सैकडो जगह मेडिकल लेबोरेटीज चलाते है व जैन इंटरनेशनल सेवा ओर्गेनाईजेशन (JISO) के पदाधिकारी है कई जैन बंधुओ के साथ अन्य बंधुओ को अपनी सेवा बहुत कम दाम व जरूरत पड़े तो मुक्त मे भी सेवा कर देते है ऐसे डाँ साहब के पौत्र को इस प्रकार तपस्या का भाव देख डाँ महेन्द्र जैन ने तपस्या के अनुमोदनार्थ तारिख 15 / 9 रविवार को तपस्वी का बहुमान महोत्सव रखा जिसमे देश – परदेश से लगभग 350 बंधूओ ने आकर तपस्वी को आर्शीवाद दिया व अनुमोदना की।
विशेष कर जैन इंटरनेशनल सेवा आर्गेनाईजेशन (JISO) के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश पूनमिया व संस्थापक पदाधिकारी हार्दिक हुंडिया ,महेन्द्र जैन, जगदीश मेहता ने मुंबर्ई से आकर हार व शाल से बहुमान किया व आर्शिवाद दिया। इस महोत्सव मे भाजपा नेता सुरेश खंडेलवाल व मेडिकल लाईन के कई वरिष्ठ अधिकारी, राजनेता, पत्रकार, व समाज बंधुओ ने आकर तपस्वी के जयकारो के नारे लगाए व बहुमान कर आर्शिवाद दिया। ननिहाल परिवार व जोधावत परिवार से तपस्वी को खुब बधाया व नाच गाना कर खुशिया मनाई । पधारे हुये सभी मेहमानो को स्वामीवात्सल्य कर श्री नाकोडा भैरूजी के चांदी का स्मृति चिन्ह देकर श्री संघ पूजन किया व महोत्सव का समापन किया।