News

इंटेक द्वारा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित, 176 छात्र-छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

भीलवाड़ा – पेसवानी।  इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) भीलवाड़ा चेप्टर की ओर से वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत डॉ. भी.अं.रा.बा.मा. विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन अलग अलग विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 176 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वन्यजीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन का संदेश अपने चित्रों के माध्यम से दिया।

IMG 20251007 WA0056 IMG 20251007 WA0059

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंटैक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्य जीव हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं, और उनके संरक्षण के बिना प्रकृति का संतुलन असंभव है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के जीव-जंतुओं और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। प्रतियोगिता के दौरान जाजू द्वारा विद्यालय परिसर में जामुन सहित अन्य पौधे भी रोपित किए।

इंटैक विद्यालय गतिविधि प्रभारी गुमान सिंह पीपाड़ा एवं सुरेश सुराणा ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में कमला मीणा प्रथम, आकांक्षा लखारा द्वितीय एवं साक्षी खटीक तृतीय रही।

कक्षा 9 से 10 वर्ग में गायत्री रेगर प्रथम, दीपिकारेगर द्वितीय एवं संजना मीणा तृतीय रही। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह जाजू द्वारा दिए गए। बच्चों के सुंदर और सार्थक पोस्टरों ने सभी का मन मोहा। विद्यालय प्रधानाध्यापक सलीम मोहम्मद बिसायती ने इंटैक संगठन का आभार जताया।

प्रतियोगिता के दौरान प्रीति जैन, डॉ पंकज चंदेल, बुद्धि प्रकाश मीणा, बबीता पारीक, आशा डीडवानिया ने छात्राओं को आगे भी वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए लगाए गए पौधों की सारसंभाल की जिम्मेदारी ली। अंत में जाजू द्वारा छात्राओं को वन्यजीव संरक्षण का संकल्प दिलाया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button