टुंडी न्यूजShort News
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में पूर्वी टुंडी कांग्रेस कमिटी द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया

- टुंडी
पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में आगामी मंगलवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया और मतदाताओं से अपील करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपील की गई।
कांग्रेस नेताओं द्वारा सर्वप्रथम मोहलीडीह गांव से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई उसके बाद रघुनाथपुर,मोहलीडीह रूपन,केन्दुआटांड,तेसराटांड़, रघुनाथपुर कमारकुल्ही, शेख़ महल्ला समेत करीब दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा जनहित में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
दौरें में मुख्य रूप से कांग्रेस कमिटी के पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सिद्धिक अंसारी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो सफी साहब, अर्जुन रजक, जयप्रकाश रजक,देवरंजन रजक,ओकिल पंडित, अब्दुल मजीद समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
Great website. Lots of helpful info here. I am sending it to some pals ans additionally sharing in delicious. And of course, thank you in your effort!
I’ve recently started a web site, the information you provide on this website has helped me greatly. Thanks for all of your time & work.