इंडिया गठबंधन प्रत्याशी द्वारा घटक दलों के साथ बैठक का आयोजन
- टुंडी
टुंडी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आज रविवार को टुंडी बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार मोदक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को कांग्रेस नेताओं द्वारा माला एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं उनके जन्मदिन पर बधाई दी वहीं अपने घटक दल कांग्रेस को आश्वस्त करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस बार का चुनाव विकास बनाम विनाश के बीच हो रहा है इसलिए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम करें एवं झारखंड को बड़े बड़े उद्योगपतियों से बचाना है तो फिर से हेमंत सोरेन सरकार को लाने का हरसंभव प्रयास करें तभी गरीबों को उनका उचित अधिकार मिल पायेगा इसलिए इस बार का चुनाव में एकजुटता का परिचय देते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करें।
बैठक की अध्यक्षता टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आनंद कुमार मोदक ने किया जबकि संचालन पूर्वी टुंडी कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रताप रजक के द्वारा किया गया। मौके पर पूर्व कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति, जिला महासचिव असद कलीम, महिला मोर्चा की जिला सचिव निशा सिंह, टुंडी प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार मोदक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के टुंडी प्रखंड अध्यक्ष इलियास अंसारी,मो सफी साहब, झामुमो नेता फुलचंद किस्कू , संतूलाल किस्कू,मदन महतो, बसंत महतो, पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष योगेश प्रताप रजक,मजीद अंसारी,रजाउदीन अंसारी, प्रवीण कुमार जायसवाल, सरिता देवी, चिंता देवी ओकिल पंडित, पिंकी देवी, ग़ौरी देवी, समेत बड़ी संख्या में दोनों दलों के नेता उपस्थित थे।
Ümraniye süpürge boru temizliği Elektrik süpürgemin motorunu yenilediler. https://www.trngamers.co.uk/read-blog/10203