उत्तर प्रदेशCrime NewsNews
ईसानगर की पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ईसानगर की पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्वजीत गगन मिश्रा।
गिरफ्तार आरोपी कंतऊ निवासी निवासी दामू बेहड़ व इतवारी निवासी सुरजनपुर थाना खमरिया को चोरी के माल नकदी व देशी तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
दोनो थाना क्षेत्र की कई चोरियों मे पुलिस कर रही थी दोनो की तलाश आज मिली कामयाबी
थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने गिरफ्तार करने वाली अपनी टीम को बधाई देते हुए बताया, कि कई महीनों से दोनों क्षेत्र मे सक्रिय होकर कर रहे थे अपराध
थानाध्यक्ष ने बताया कि कंतऊ पर गैर जनपद व जिले के कई थानों पर चोरी, रहजनी, लूट के 27 मुकदमें व इतवारी पर दस मुकदमें दर्ज है । कई मामलों मे दोनो वांछित भी थे ।










