ई-संकल्प पोर्टल का विमोचन
पाली।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल. एन. मंत्री के द्वारा पाली जिले में मजबूत लोकतंत्र के लिए चलाये जा रहे स्वीप प्रोग्राम के अन्तर्गत ई-संकल्प पोर्टल का विमोचन किया गया।
लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन संकल्प लेने के लिए zilapali.in पोर्टल का शुभारम्भ करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एल. एन. मंत्री ने प्रथम संकल्प लेकर अपना डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त जागरूक मतदाता प्रमाण-पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश गोयल उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा नन्दकिशोर राजोरा नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली ने भी ऑनलाईन संकल्प लेकर अपने जागरूक मतदाता प्रमाण-पत्र प्राप्त किये। विमोचन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में एक लाख से अधिक मतदाताओं द्वारा ई-संकल्प लिया गया था, इसी भाँति लोकसभा आम चुनाव 2024 में भी मतदाताओं से मतदाता जागरूकता के लिए अधिक से अधिक ई-संकल्प लेकर अपने जागरूक मतदाता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की अपील की गई। इस पोर्टल में मतदाता नाम एवं मोबाईल नं. का इन्द्राज कर सहजता से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरयुक्त डिजिटल प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगें। विमोचन के दौरान स्वीप शाखा के प्रवीण कुमार जॉगिड़, मोहन लाल भदावत, गजेन्द्र सिंह नारलाई एवं सहायक प्रोग्रामर भानू प्रताप सिंह राठौड़, शुभम गांग उपस्थित रहे।