उदलियावास की पांच नव साक्षर महिलाएं एवं दो स्वयं सेवी शिक्षकों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम उल्लास मेला में भाग लिया

उदलियावास की पांच नव साक्षर महिलाओं एवं दो स्वयं सेवी शिक्षकों ने साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम उल्लास मेला में जोधपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर में भाग लिया.
पूर्व जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जोधपुर जगदीश चन्द्र व दीन दयाल ने बताया कि मैला में जोधपुर की स्टाल लगाई गई जिसमें उदलियावास की पांच महिलाओं व स्वयं सेवी शिक्षकों ने हाथ बनाए हुए चार्ट फोटो को लगाए जिसे देखकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खुश हो गए उन्होंने लर्नर शारदा देवी से उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली व अंक ज्ञान के बारे में पुछा जिसका जबाब देने पर मंत्री खुश नजर आए स्वयं सेवी शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने पिछले दो वर्षों में उल्लास के तहत उदलियावास में साक्षरता कार्य के बारे में जानकारी दी गई.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वयं सेवी शिक्षक देवी सिंह देवल द्वारा असाक्षरों को साक्षर बनाने बुनियादी शिक्षा देने के कार्य की सराहना की समारोह में शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग मेघराज सिंह रत्नू अतिरिक्त निदेशक स्नेह लता हरित पौढ़ शिक्षा निदेशक दिल्ली प्रीति मीणा संयुक्त निदेशक कैलाश कलाकार कार्यक्रम अधिकारी साक्षरता संध्या दुबे भावना टाक सुनील कुमार यादव विक्रम सिंह स्वयं सेवी शिक्षक माधवेन्द्र सिंह देवल देवेश सानदू नव साक्षर मंजू देवी शारदा देवी चावली देवी सुनीता देवी तारा देवी ने भी विचार व्यक्त किए ब्लाक समन्वयक बिलाड़ा भूडाराम सीरवी ज्ञान चंद सैनी सुरज सोनी आदि ने विचार व्यक्त किए एवं उल्लास मेले में भाग लिया