उदलियावास के बैरा दानोबा की ढीमडी पर निरक्षर महिलाएं एवं पुरुषों में साक्षरता के प्रति रुचि देखी जा रही है।
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के अंतर्गत चिन्हित पुरुष एवं महिलाएं जो पशुपालन एवं खेती का कार्य करते हैं अब अपने हाथों में कलम उठा ली है व अपना नाम लिखना सीख रहे हैं अक्षर जोड़ना गिनती बोलना व लिखना सीख रहे हैं शिक्षा के प्रति यह लोग बहुत जागरुक है व शिक्षा का महत्व समझ रहे हैं अपने बचपन में किन्हीं कारणों से यह पुरुष एवं महिलाएं औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके विद्यालय नहीं जा सके इस लिए अंगूठा लगाते हैं अब यह पुरुष एवं महिलाएं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास से जुड़कर हस्ताक्षर करना गिनती लिखना संख्या ज्ञान यातायात नियम डिजिटल साक्षरता का महत्व समझ रहे हैं वह पढ़ाई कर रहे हैं।
पंचायत शिक्षक एवं स्वयंसेवी शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने बताया कि उदालियावास के बैरा दानोबा की ढीमडी पर चार पुरुष व चार महिलाएं नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास से जुड़कर संख्या ज्ञान डिजिटल साक्षरता गिनती सीख रहे हैं वह अपने हस्ताक्षर करने सीख रहे हैं व अक्षर ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं इसमें मानाराम हामबड भींयाराम हामबड, मिश्रीलाल हामबड गुणाराम हामबड धापू देवी चंपा देवी पुखली देवी झमुडी देवी कमला देवी सहित अनेक महिलाएं व पुरुष साक्षर हो रहे हैं नवयुवती मनीषा हामबड निकिता हामबड इन महिलाओं को हाथ पकड़ कर हस्ताक्षर करना सीखा रही है व मोटिवेट कर रही है यह महिलाएं इन नवयुवतियों के रिश्तेदार हैं उदलियावास के इस बेरे पर साक्षरता की अलख जग रही है