उपखण्ड अधिकारी ने शहरी सेवा शिविर का किया निरीक्षण

- रानी ।
रानी नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर अभियान के अंतर्गत रानी के वार्ड शिविर में नागरिकों ने पहुँचकर विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाया शिविर में नागरिकों द्वारा 69क में 3 आवेदन प्राप्त हुए ओर 3 फाइलों को निस्तारण किया गया साथ ही पेंशन स्वीकृति जन्म प्रमाण पत्र सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट मरम्मत नालों की सफाई प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अनेक का निस्तारण मौके पर ही किया गया इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी शिवा जोशी शिविर में पहुँचीं और वहाँ चल रही सेवाओं का निरीक्षण किया उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन के कार्यों का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भरत कुमार राठौड़ उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा नेता प्रतिपक्ष इलियास चढ़वा तथा पार्षद सुनील बैरवा जोधाराम कुमावत मीठालाल बंजारा कपूराराम प्रजापत उपस्थित रहे शिविर की व्यवस्थाओं को सफल बनाने में कनिष्ठ अभियन्ता कृष्ण मुरारी शर्मा गोपाल सिंह परिहार धन्नाराम चौधरी बाबूलाल कुमावत रतनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे और सक्रिय सहयोग प्रदान किया नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को सभी शहरी सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और पारदर्शी संवेदनशील प्रशासन सुनिश्चित किया जा सके अगला शहरी सेवा शिविर दिनांक 17अक्टूबर 2025 को वार्ड संख्या 20 में आयोजित किया जाएगा












