Short NewsLocal News
नरेश प्रजापत उप जिला प्रमुख मनोनीत

पाली
झुंठा ब्यावर – आज दिनांक 20 अप्रेल 2024 को शिव सेना हिंदुस्तान राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष विमल शर्मा के आदेशानुसार तथा प्रदेश महासचिव किशन शर्मा की अनुशंसा पर शिवसेना हिंदुस्तान पाली जिला प्रमुख राजु देवासी ने संगठन का विस्तार करते हुए हिन्दुत्व के लिए हमेशा अग्रणी रहने वाले एडवोकेट नरेश प्रजापत को उप जिला प्रमुख पद पर मनोनीत कर शपथ ग्रहण करवाई तथा राष्ट्र हित, धर्म हित व गो माता की सेवा हेतु हमेशा तेयार रहने का निर्देश प्रदान किया एडवोकेट नरेश प्रजापत की नियुक्ति पर शिव सेना हिंदुस्तान में हर्ष की लहर छा गई।

यह भी पढ़े
- जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने मतदान के अंतिम 48 घंटों तक साइलेंस पीरियड घोषित किया
- राज्यपाल ने गर्मी को देखते हुए राजभवन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, महावीर जयंती पर दी शुभकमनाऐ
- लोकसभा आम चुनाव के प्रथम चरण में 58% मतदान बना चिंता का विषय, 2019 के लोस चुनाव में इन क्षेत्रों में 63.71% हुआ था मतदान
- भीलवाड़ा के शकरगढ़ में अमित शाह की विशाल जनसभा में उमड़ा सैलाब
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलेट के जरिए किया मताधिकार का प्रयोग, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करने की अपील
Sorry, there are no polls available at the moment.