टुंडी न्यूज
उभरते युवा खिलाड़ियों को मेरी ओर से भरपूर मदद – इफ्तेखार अंसारी

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के कमारडीह स्थित क्रिकेट मैदान से खिलाड़ियों को संबोधित करते वार्ड सदस्य इफ्तेखार अंसारी ने कहा कि आज़ के युवाओं में गज़ब का उत्साह ओर जोश से भरा है यही उत्साह आगे भी दिखाने का काम करें तो मैं इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करने को तैयार नहीं।
बताया जाता है कि स्पोटिंग क्लब कमारडीह द्वारा लगातार दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल आठ टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच अनाया नाइट राइडर्स के टीम ने जाहिद किंग्स इलेवन को शिकस्त देकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
इस खेल के आयोजन से अतिउत्साहित होकर कमारडीह वार्ड सदस्य इफ्तेखार अंसारी ने दोनों हाथों से विजेता एवं उपविजेता टीमों को अपने निजी मद से दोनों हाथों से उपहारों का बौछार कर दिया एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इसी तरह अपनी प्रतिभा विकसित करते रहिए मदद करने के लिए मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हुं।